Thought of The Day

22-12-2024

Energy is infinite. So there is no beginning, no end to it. The divine play is always going on in this Eternity. When a person becomes aware of this Eternity, the person will be free from worries, limitations, grief and sorrow.

ऊर्जा अनंत है। इसकी न तो कोई शुरुआत है और न तो कोई अंत ही । दिव्य लीला सदैव इस अनंतता में चल रही है। यदि कोई व्यक्ति इसकी अनंतता का बोध प्राप्त कर लेता है, तो व्यक्ति चिंता, सीमाओं, दु: ख और क्लेश से मुक्त हो जाएगा।